
Adventurous Birthday: 5 साल की ईहा की 1000 पौधें लगाने की जिद्द
Adventurous Birthday: वर्तमान में लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों का काटना पर्यावरण के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.
बड़ी संख्या में कट रहे ये पेड़ तेजी से हमें उस विनाश की तरफ ले जा रहे जहां से शायद किसी मानव जिंदगी की कल्पना करना नामुमकिन हो .
मगर ऐसा नहीं है कि लोग इन पेड़ो की महत्तवता के बारे में नहीं जानते, पर दुख इस बात का है वो सब कुछ जानकार भी चुप हैं.
लेकिन इसी समाज के बीच एक ऐसी भी बच्ची है जिसने इन पेड़ों को बचाने की जिद्द पकड़ी हुई है.
मेरठ की रहने वाली 5 साल की ईहा ने आने वाले 29 सितंबर को अपने पापा-मम्मी के साथ 100-200 नहीं बल्कि 1000 पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है.
29 सितंबर ही क्यों?
नन्ही ईहा के पापा सोनू शर्मा ने ह्यूमन जंक्शन के साथ अपनी बातचीत में कहा कि 29 सितंबर को उनकी बेटी का जन्मदिन होता है. और उनकी बेटी कि ख्वाहिश है कि वो अपना जन्मदिन कोई पार्टी करके नहीं बल्कि शहर को हरा भरा बनाकर सेलीब्रेट करे.
इसलिए हम इस बार उसके जन्मदिन पर कोई पार्टी नहीं बल्कि उसके हाथों पौधारोपण कराकर उसकी इस ख्वाइश को पूरा करने चाहते हैं.
कार्टून देखकर मिली प्रेरणा