Rural Wifi Hotspot : देश के गांव बनेंगे तेजी से डिजिटल
Rural Wifi Hotspot: भारत सरकार ने ग्रामीण भारत में 2019 तक 7.5 लाख से अधिक इंटरनेट हॉटस्पॉट स्थापित करने का निर्णय किया है.
इस योजना की शुरूआत के लिए दूरसंचार विभाग एक सप्ताह के अंदर निविदा आमंत्रित करने जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दूरसंचार सचिव अरुण सुंदरराजन ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि वो अपने काम को जल्द से जल्द पूरा करे.
इसके लिए वो रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और सरकारी कंपनी बीएसएनएल की मदद भी लेंगे.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण भारत में भी उच्च गति और सस्ती इंटरनेट की बुनियादी सुविधाओं का लोगों को बेहतर लाभ मिल सके . इसके साथ ही साथ गांवों का भी तेजी से डिजिटल विकास सुनुश्चित हो सके.
सुंदराजन ने बताया कि उनके विभाग द्वारा अभी तक 75,000 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचाने का काम किया जा चुका है. जिसे दिसंबर तक 1 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ टेलिकॉम कंपनियां शहरों में तेजी से 4G नेटवर्क फैला रही हैं. वहीं गांवों में इसकी रफ्तार बहुत धीमी है.
2016 के आकड़ों की बात करें तो साल 2016 तक भारत में सिर्फ 31,000 सार्वजनिक इंटरनेट हॉट स्पॉट मौजूद थे.
जबकि दूसरे देशों की बात करें तो फ्रांस में 1.3 करोड़, अमेरिका में 98 लाख और ब्रिटेन में 56 लाख वाई फाई हॉट स्पॉट मौजूद थे.
गौरतलब है कि डिजिटल भारत की दिशा में गांवों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार की ये कोशिश काफी सराहनीय है.