
Forbes India Richest Celebrity List : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नंबर 1 की जगह पर कायम है.
Forbes India Richest Celebrity List : फोर्ब्स ने हाल ही में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी कर दी है .
पिछले तीन साल की तरह इस साल भी कमाई के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नंबर 1 की जगह पर कायम है.
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट के अनुसार सलमान ने 01 अक्टूबर 2017 से 30 सितम्बर 2018 के बीच अपनी फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों से 253.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
आपको जानकार हैरानी होगी उनकी यह कमाई कई टॉप 100 लोगों की कमाई का 08.06 प्रतिशत है,दरअसल फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल कमाई 3140.25 करोड़ है.
सलमान के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नंबर है. इस साल 30 वर्षीय इस बल्लेबाज की कमाई बढ़कर 228.09 करोड़ रुपये हो गई है जो की पिछले साल 100.72 करोड़ थी.
The 2018 #ForbesIndiaCeleb100 list is now LIVE! Check out the richest Indian celebrities here! CLICK HERE FOR FULL LIST: https://t.co/MUTdXW7DdV | Cover design by: @anjand30 | #SachinTendulkar #AkshayKumar #DeepikaPadukone #AyushmannKhurrana #SunilChhetri #RadhikaApte pic.twitter.com/0GboGXUaRQ
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018