
Pure Himalayan Air Bottle : इस बोतल से एक व्यक्ति कम से कम 160 बार सांस ले सकता है
Pure Himalayan Air Bottle : बोतल बंद पानी,दूध और डिब्बे में पैक खाने के बाद अब आप अपने भारत देश में सांस लेने के लिए ऑनलाइन ऑक्सीजन भी मंगवा सकते हैं.
यहां आप बिल्कुल भी ऐसा मत सोचिएगा की हम आपके साथ कोई मजाक कर रहे हैं ये खबर 100 फीसदी सच है, अब अपने देश में हवा की भी ऑनलाइअन बिक्री शुरू हो गई है.
हालांकी ये कोई नया नहीं है विदेशों में पहले से ही इस तरह की सुविधा वहां के लोगों के लिए उपलब्ध है.
कौन बेच रहा ये हवा
बता दें कि इंटरनेट पर ये प्योर हवा हिमालयन एयर कंपनी के द्वारा बेची जा रही है. कंपनी की ओर से हिमाचल और उत्तराखंड के पहाडियों की वादियों की ताजा हवा देने का दावा किया जा रहा है.
पढ़ें – Air Pollution Report : दुनिया में लगभग 95% आबादी जहरीली हवा का बन रही शिकार – रिपोर्ट
क्या है कीमत
कंपनी के मुताबिक 10 लीटर हवा की कीमत 550 रुपए है जिससे एक व्यक्ति कम से कम 160 बार सांस ले सकता है. बोतल से सांस लेने के लिए मास्क भी लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण वहां के लोगों में इसकी डिमांड भी शुरू हो चुकी है. इसे आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं.
